राष्ट्रीय

भारतीय मूल के विवेक मलिक बने मिसौरी के पहले गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष
22-Dec-2022 12:25 PM
भारतीय मूल के विवेक मलिक बने मिसौरी के पहले गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष

(PHOTO CREDIT: Governor Mike Parson/Facebook)

 न्यूयॉर्क, 22 दिसम्बर | भारतीय मूल के अटॉर्नी विवेक मलिक को अमेरिकी राज्य मिसौरी के पहले गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। गवर्नर माइक पार्सन ने यह घोषणा की। हरियाणा में जन्मे मलिक, रिपब्लिकन कोषाध्यक्ष स्कॉट फिट्जपैट्रिक का स्थान लेंगे, जो जनवरी में स्टेट ऑडिटर बनने के लिए पद छोड़ रहे हैं।


पार्सन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "विवेक मालेक मिसौरी राज्य के हमारे अगले राज्य कोषाध्यक्ष होंगे। विवेक की नियुक्ति मिसौरी राज्य लेखा परीक्षक के कार्यालय में कोषाध्यक्ष स्कॉट फिट्जपैट्रिक के चुनाव द्वारा बनाई गई रिक्ति को भर देगी।"

वाइल्डवुड निवासी मलिक 2002 में दक्षिण पूर्व मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए मिसौरी आए थे। उन्होंने 2006 में अपने कानून अभ्यास के साथ शुरूआत की और 2011 में एक कानूनी फर्म खोली।

हाल ही में मलिक को दक्षिणपूर्व मिसौरी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के लिए चुना गया था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news