राष्ट्रीय

पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर दिया बयान लिया वापस, अब कही ये बात
22-Dec-2022 1:53 PM
पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर दिया बयान लिया वापस, अब कही ये बात

नई दिल्ली, 22 दिसंबर ।  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर दिए बयान को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य या उसके लोगों का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.

मंगलवार को पीयूष गोयल ने राज्यसभा में राजद नेता मनोज झा के लिए कहा था कि अगर इनका बस चले तो ये एक दिन ''पूरे देश को बिहार'' बना देंगे.

मनोज झा संसद में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे.

उन्होंने कहा था कि सरकार को गरीब और कॉरपोरेट हाउसेज को समान महत्व देना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खड़गे ने भी पीयूष गोयल के बयान का विरोध किया है.

इसके बाद गुरुवार को मनोज झा ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा था कि पीयूष गोयल ने बिहार के लोगों का अपमान किया है और उनको माफ़ी मांगनी चाहिए.

अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और सदन के नेता गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है.

उन्होंने कहा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बिहार और बिहार के लोगों का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. अगर इससे किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उस बयान को तुरंत वापस लेता हूं. यह किसी दुर्भावना से बिल्कुल भी नहीं कहा गया था.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news