राष्ट्रीय

विद्यासागर से जुड़ा प्रतिष्ठित स्कूल छात्राओं के लिए खोलेगा अपने दरवाजे
22-Dec-2022 3:56 PM
विद्यासागर से जुड़ा प्रतिष्ठित स्कूल छात्राओं के लिए खोलेगा अपने दरवाजे

कोलकाता, 22 दिसंबर | 1824 में अपनी स्थापना के लगभग 200 वर्षों के बाद शिक्षक और समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर से जुड़ा कोलकाता का प्रतिष्ठित संस्कृत कॉलेजिएट स्कूल अगले शैक्षणिक वर्ष से छात्राओं के लिए अपने दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में यह कक्षा 1-12 तक लड़कों का स्कूल है। उच्चतर माध्यमिक स्कूल में विज्ञान और कला वर्ग की पढ़ाई होती है।


संस्कृत कॉलेजिएट स्कूल के प्रधानाध्यापक देवव्रत मुखर्जी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह काफी समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे और अंतत: राज्य शिक्षा विभाग इसके लिए तैयार हो गया।

उन्होंने कहा, मैं आज या कल राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मिलूंगा। मुझे उम्मीद है कि प्रस्ताव आखिरकार दिन के उजाले को देखेगा और इस महान संस्थान में छात्राएं पढ़ सकेंगी।

मुखर्जी ने खेद व्यक्त किया कि संस्थाने को लड़कियों के लिए अपने दरवाजे खोलने में इतना समय लगा, विशेष रूप से विद्यासागर के साथ अपने जुड़ाव की पृष्ठभूमि में, जिन्होंने देश में महिला शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।

प्रधानाध्यापक के अनुसार वर्षों से चली आ रही नौकरशाही की लालफीताशाही की संस्कृति इस देरी के लिए जिम्मेदार थी।

राज्य स्कूल शिक्षा विभाग का तर्क था कि किसी भी राज्य द्वारा संचालित लड़कों के स्कूल को सह-शिक्षा विद्यालय में परिवर्तित करने की कोई मिसाल नहीं है। लेकिन विभाग अंतत: तैयार हो गया।

मुखर्जी ने कोई नया कदम उठाने की स्थिति में वरीयता देखने की संस्कृति पर भी सवाल उठाया।

मुखर्जी ने कहा, अगर सद्भावना है तो वास्तव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मिसाल है या नहीं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news