राष्ट्रीय

अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी, पं मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी
25-Dec-2022 12:35 PM
अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी, पं मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी

 नई दिल्ली, 25 दिसंबर | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जन्म जयंती है। वहीं आज ही के दिन पं मदन मोहन मालवीय की भी जयंती देश में मनाई जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि मोदी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के तौर पर भी मनाती है। अमित शाह सुबह दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि सदैव अटल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश को पुन: परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा। उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामथ्र्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया। आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन।


वहीं दूसरी तरह आज ही पं मदन मोहन मालवीय की भी जयंती है। अमित शाह ने उन्हें भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के संरक्षक व संवर्धक पं मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के माध्यम से उन्होंने आधुनिक शिक्षा पद्धति को सनातन परंपराओं के साथ जोड़ने का भगीरथ कार्य किया। उनके विचार चिरकाल तक देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news