राष्ट्रीय

राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना पर अब सलमान ख़ुर्शीद ने दी सफ़ाई
28-Dec-2022 12:08 PM
राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना पर अब सलमान ख़ुर्शीद ने दी सफ़ाई

नई दिल्ली, 28 दिसंबर ।  कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम बताने वाले बयान पर अब सफ़ाई दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, सलमान ख़ुर्शीद ने कहा, ''राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं, लेकिन वो भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं.''

''वो (बीजेपी) कह रहे हैं कि आपको उस रास्ते पर चलने का कोई हक़ नहीं है. हमारी आपत्ति इसलिए है क्योंकि वो राम के नहीं बल्कि रावण के रास्ते पर चल रहे हैं.''

इससे पहले सलमान ख़ुर्शीद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'भगवान राम' से की थी.

ख़ुर्शीद ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को महामानव और योगी भी बताया था.

उन्होंने कहा था, "आप तो जानते हैं कि भगवान राम की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में उनकी खड़ाऊं लेकर चलना पड़ता है, भरत उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊं पहुंच गयी है तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है."

इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, "नर की तुलना नारायण से करना कोई भी सही नहीं मानेगा. ये चाटुकारिता की पराकाष्ठा है.''

''कहां 10 जनपथ में रहने वाले राहुल जी और कहां अपने पिता की आज्ञा पर वन-वन घूमने वाले राम. कहां उन्होंने भालुओं और वानरों की सेना को लेकर राष्ट्र का वंदन किया और लंका को नेस्तनाबूद किया. और कहां सरहद पर हमारे जवानों के लिए अपमान की भाषा बोलने वाले की आप राम से तुलना कर रहे हो.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news