राष्ट्रीय

‘सीरप से मौत’ संबंधी मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा में वाकयुद्ध
29-Dec-2022 4:14 PM
‘सीरप से मौत’ संबंधी मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा में वाकयुद्ध

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर । गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारतीय दवा कंपनियों के सीरप पीने के कारण बच्चों की मौत के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि सरकार को ‘‘डींग हांकना’’ छोड़कर, इस मामले मे कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ‘नफरत’ के चलते कांग्रेस भारत का मजाक बना रही है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खांसी की दवा पीने से हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है।

उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इन बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी के सीरप ‘डॉक-1 मैक्स’ का सेवन किया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, ‘‘भारत में निर्मित सीरप खतरनाक दिखाई देते हैं। पहले गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत हुई और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई। मोदी सरकार को यह डींग हांकना बंद कर देना चाहिए कि भारत दुनिया के लिए औषधालय है। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में ‘‘गलत दवा पीने’’ से बच्चों की मौत हुई ना कि ‘‘मेड इन इंडिया’’ दवाओं की वजह से।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह इससे जाहिर हो जाता है कि भारत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस किस सीमा तक जाने को तैयार है । वहां की सरकारें बता चुकी हैं कि गलत दवाइयों के कारण बच्चों की मृत्यु हुई है।’’

त्रिवेदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद के दौर में दवा उद्योग में भारत ने बहुत तेजी से छलांग लगाई है और वह शीर्ष 10 में से एक हो गया है जबकि चीन के दवा उद्योग में भारी गिरावट आई है तथा उसके निर्यात में 68 प्रतिशत तक गिरावट आई है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस प्रकार के बयान देकर, भारत को बदनाम करके, भारत के आर्थिक हितों पर चोट करके कांग्रेस किसके आर्थिक हितों की रक्षा करने का प्रयास कर रही है।’’

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘गाम्बिया में बच्चों की मौत से भारत में निर्मित सीरप का कोई लेनादेना नहीं है। इस बारे में गाम्बिया के प्रशासन और डीसीजीआई दोनों ने स्पष्टीकरण दिया है। लेकिन मोदी के प्रति नफरत में अंधी हो चुकी कांग्रेस भारत एवं उसकी उद्यमी भावना का मजाक बना रही है।’’ (भाषा) ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news