मनोरंजन

उर्फी ने शीजान खान का किया समर्थन, कहा- तुनिशा की मौत के लिए उसे दोष नहीं दे सकते
29-Dec-2022 6:52 PM
उर्फी ने शीजान खान का किया समर्थन, कहा- तुनिशा की मौत के लिए उसे दोष नहीं दे सकते

मुंबई, 29 दिसम्बर | 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान के समर्थन में उतर आई हैं। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें कहा कि 20 वर्षीय अभिनेत्री की मौत के लिए शीजान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उसने लिखा: तुनिशा के मामले में, हां वह गलत हो सकता है, हो सकता है कि उसने उसके साथ धोखा किया हो, लेकिन हम उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। आप किसी को अपने साथ नहीं रख सकते अगर वो आपके साथ नहीं रहना चाहता है।


उर्फी ने कहा: लड़कियां किसी के लिए भी, मैं फिर रिपीट कर रही हूं कि किसी के लिए भी अपनी कीमती जान न दें। कभी-कभी यह दुनिया के अंत की तरह लग सकता है लेकिन मुझ पर विश्वास करें कि यह नहीं है। उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं या बस कोशिश करें अपने आप को थोड़ा और हार्डर प्यार करो। अपनी हीरो खुद बनो। प्लीज थोड़ा टाइम दें। आत्महत्या के बाद भी दुख खत्म नहीं होता, जो पीछे रह जाते हैं वे और भी ज्यादा दुखी होते हैं।

24 दिसंबर को, अभिनेत्री तुनिशा शर्मा, जो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की कास्ट में थीं, मुंबई के वसई में एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गईं, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। तुनिषा ने अपने करियर की शुरूआत 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' से की और बाद में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'गब्बर पूंछवाला', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह', 'इंटरनेट वाला लव' और 'इश्क सुभान अल्लाह' में काम कर चुकी थी।

युवा अभिनेत्री ने 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। वह कई संगीत वीडियो में भी दिखाई दी, जो विशेष रूप से 'प्यार हो जाएगा', 'नैनों का ये रोना' और 'तू बैठा मेरे सामने' हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news