मनोरंजन

बॉक्स ऑफ़िस 2022: इस साल कौन सुपरस्टार्स रहे सुपर फ़्लॉप
31-Dec-2022 8:04 PM
बॉक्स ऑफ़िस 2022: इस साल कौन सुपरस्टार्स रहे सुपर फ़्लॉप

VIOCOM STUDIO

-मधु पाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री साल 2022 में कई सुपरस्टार्स के लिए अच्छा नहीं रहा. फ़िल्म रिलीज़ से पहले विवादों, चर्चाओं में रह कर सुर्खियां बटोरने वाली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर मुंह के बल धड़ाम गिरीं.

इन बॉलीवुड स्टार्स में कई बड़े नाम हैं, लेकिन पर्दे पर ये कोई कमाल नहीं दिखा पाए बल्कि इनकी फ़िल्में फ़्लॉप रहीं.

कुछ बड़े कलाकारों की फ़िल्में चार साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आईं लेकिन फिर भी लोगों के दिलों में राज करने में असफल रहीं.

ये साल उन सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत संघर्षपूर्ण रहा जिनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस में चल जाया करती थीं.

आइये जानते हैं, वे कौन से सितारे हैं जिनकी किस्मत का बॉक्स ऑफिस ने साथ नहीं दिया.

आमिर ख़ान की 'लाल सिंह चड्ढा'
बॉलीवुड के परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर ख़ान की फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' चार साल के लम्बे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हुई.

इस फ़िल्म के लिए आमिर ख़ान ने 6 साल मेहनत की थी. आमिर की फ़िल्मों के लिए उनके फैंस हमेशा इंतज़ार करते रहे हैं और उनकी फ़िल्में चलती भी हैं.

फ़िल्म 'दंगल' की कामयाबी के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आये थे जो अंग्रेजी फ़िल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक थी.

इस फ़िल्म से बहुत उम्मीद थी लेकिन ये सभी उम्मीदें टूट गईं और इसे फ्लॉप करार दिया गया.

इस फ़िल्म ने सिर्फ़ 60 करोड़ की ही कमाई की थी जो अब तक के अमिर ख़ान के फ़िल्मी करियर की सबसे कम कमाई थी.

फ़्लॉप एक्टर्स में सबसे ऊपर अक्षय
बॉलीवुड एक्शन हीरो अक्षय कुमार का नाम इस साल के फ्लॉप एक्टर्स में सबसे ऊपर है. इस साल उनकी लगातार चार बड़ी फ़िल्में फ्लॉप रहीं, 'बच्चन पांडेय', 'पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन' और 'रामसेतु'.

इन फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ज़रा भी भाव नहीं मिला. कहा जा रहा है कि इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार की ऐसी हालत कभी नहीं हुई.

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही साल में इतनी फ्लॉप फ़िल्में देने में अक्षय का नाम सबसे ऊपर रहा.

ऋतिक का भी जादू नहीं चला
तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' दक्षिण भारत में खूब चली, लेकिन फिल्म का हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई.

फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और ऋतिक रोशन की जोड़ी भी दर्शकों को थिएटर तक नहीं खींच पाई.

ये साल अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए भी अच्छा नहीं रहा. इस साल वो अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में रहे.

रणवीर सिंह को अब 'सर्कस' से उम्मीद

अभिनेता रणवीर सिंह के लिए भी ये साल कुछ खास नहीं. हर साल जहाँ उनकी फ़िल्में सुपर हिट रहा करती थीं वहीं इस साल उनके हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी है.

उनकी फ़िल्म '83' को लेकर जहाँ खूब चर्चा थी वो फ़िल्म भी लोगों को थिएटर तक लाने में नाकामयाब रही.

वहीं उनकी दूसरी फ़िल्म 'जयेशभाई जोरदार' भी पर्दे पर खुद को साबित नहीं कर पाई. इस साल के अंत में उनकी फ़िल्म 'सर्कस' रिलीज़ हुई जिसको भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

कंगना की 'धाकड़' धड़ाम
अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना रनौत की फ़िल्म 'धाकड़' भी बेहद सुर्ख़ियों में रही.

ये फ़िल्म जब सिनेमाघरों में आई तो बॉक्स ऑफ़िस पर धड़ाम हो गई. ये फ़िल्म बुरी तरह असफल रही और रिपोर्ट्स के अनुसार इसने महज़ 2 करोड़ की ही कमाई की.

कंगना ने फ़िल्म के इस तरह नाकामयाब होने की उम्मीद तो कतई नहीं की होगी.

टाइगर भी फीके पड़े
बॉलीवुड में अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने लुक्स, एक्शन और डांस के लिए जाने जाते हैं. दर्शक उनके एक्शन और डांस को अक्सर सराहते आये हैं.

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की पहली फिल्म 'हीरोपंती' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

वहीं साल 2022 में 'हिरोपंती-2' रिलीज हुई, लेकिन इसे दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पाया. वो भी इस साल फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल रहे.

शाहिद, जॉन और सिद्धार्थ का बुरा हाल
फ़िल्म 'कबीर सिंह' की लोकप्रियता के बाद जब शहीद कपूर अपनी फ़िल्म 'जर्सी' लेकर पर्दे पर आये तो वो भी फ्लॉप ही रहे.

वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम की फ़िल्म 'अटैक पार्ट 1' और 'एक विलन दोबारा' जिसमें उनके साथ अभिनेता अर्जुन कपूर दिखे, ये फ़िल्म भी फ्लॉप रही.

अभिनेता वरुण धवन की फ़िल्म 'भेड़िया' भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई हालांकि उनकी फ़िल्म 'जुग जुग जियो' ने उन्हें फ्लॉप एक्टर का नाम देने से बचा लिया.

वहीं अभिनेता राजकुमार राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दर्शकों को अपने अभिनय से लुभाने में नाकामयाब रहे.

रणबीर कपूर की फ़िल्म 'शमशेरा' तो बहुत बड़ी फ्लॉप रही, वहीं 'ब्रह्मास्त्र' ने उन्हें थोड़ी राहत दी.

ये साल सिर्फ अभिनेता कार्तिक आर्यन और तब्बू का रहा जिनकी फ़िल्म 'भूलभुलैया-2' ना केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि उनके अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई.

अभिनेता अजय देवगन इस साल तीन फ़िल्मों के साथ आये जिनमें से 'रनवे 34', 'थैंक गॉड' और 'दृश्यम 2' जिनमें सिर्फ 'दृश्यम 2' ही सफल रही.

चमके साउथ फ़िल्मों के सितारे
2022 बॉलीवुड के अधिकतर कलाकारों के लिए ये साल उनकी कमाई को लेकर खराब रहा.

इस साल अगर कोई सफल हुए हैं तो साउथ फ़िल्मों के सुपरस्टार.

जूनियर एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन, यश और ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया फ़िल्में जैसे 'RRR', 'केजीएफ़-2', 'पुष्पा' और 'कांतारा' न केवल कामयाब हुईं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करने में भी सफल रहीं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news