मनोरंजन

ओटीटी पर साल 2022 में किन सितारों का रहा जलवा, कौन रहा नंबर 1
01-Jan-2023 10:11 AM
ओटीटी पर साल 2022 में किन सितारों का रहा जलवा, कौन रहा नंबर 1

TWITTER/NETFLIX

-मधु पाल

कोरोना काल के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में कामकाज की रफ़्तार बढ़ी और साल 2022 में कई छोटी-बड़ी फ़िल्मों ने रुपहले पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी लेकिन ओटीटी (ओवर द टॉप) का दबदबा बदस्तूर कायम रहा.

2022 में थिएटर, टीवी और बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने भी ओटीटी की दुनिया में क़दम रखा और उन्हें वहां खासी सफलता भी मिली.

दमदार एक्टिंग की बदौलत इन सितारों की चर्चा लंबे समय तक होती रही.

जब से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म आया है तब से थिएटर आर्टिस्ट से लेकर टेलीविज़न और बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकारों को ना सिर्फ़ अपना अभिनय दिखने का मौका मिला है बल्कि वो पहचान भी मिली है जिसके लिए उन्हें लम्बा इंतज़ार करना पड़ा.

ऐसे कई कलाकार बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर ही रहे हैं लेकिन ओटीटी की दुनिया ने उन्हें कामयाबी की नई ऊंचाई दिलाई है. नए साल (2023) में कई सितारों की बेटियां ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं.

दर्शक भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं. आइए जानते हैं 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने वाले उन सितारों के बारे में जो अभिनय के दम पर दर्शकों के चहेते बन गए.

ओटीटी पर नंबर-1
'ऑर्मेक्स मीडिया' ने जुलाई से लेकर सितंबर 2022 तक ओटीटी की दुनिया में राज करने वाले कलाकारों के नाम बताए हैं.

'ऑर्मेक्स मीडिया' ने ओटीटी की दुनिया के टॉप-10 सितारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें टॉप तीन की खूब चर्चा हो रही है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर पंकज त्रिपाठी हैं.

पंकज त्रिपाठी के फैन्स उन्हें कभी 'कालीन भैया' बुलाते हैं तो कभी 'माधव मिश्रा' या फिर 'गुरु जी'.

इन किरदारों ने पंकज त्रिपाठी को ओटीटी की दुनिया के टॉप 3 सितारों में सबसे चर्चित बना दिया है.

पंकज त्रिपाठी कई दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन ओटीटी से उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाई मिली.

ओटीटी की दुनिया ने पंकज त्रिपाठी को अलग लेवल का स्टारडम दिया है.

पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स' और 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' जैसी वेब सिरीज़ में काम किया है.

जल्द ही वो 'मिर्जापुर 3' में नज़र आएंगे.

ओटीटी पर नंबर-2
इस लिस्ट में दूसरा नाम है अभिनेता मनोज बाजपेयी का. मनोज उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों में धूम मचाई और ओटीटी पर क़दम रखते ही फैन्स को मुरीद बना लिया.

'द फैमिली मैन' वेब सिरीज़ से घर-घर में छा गए मनोज बाजपेयी जल्द ही इसके तीसरे सीज़न में नज़र आने वाले हैं. साल 2022 में मनोज बाजपेयी 'सीक्रेट्स ऑफ़ सिनौली' वेब सिरीज़ में एक नैरेटर की भूमिका में दिखे.

इसके अलावा वो 'रे' और 'सूप' जैसी वेब सिरीज़ में भी नज़र आए.

सिनेमाघरों में 2018 में रिलीज़ हुई मनोज बाजपेयी की फ़िल्म 'गली गुलियां' चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ हुई.

सिनेमाघर में तो ये फ़िल्म नज़रअंदाज़ हो गई थी लेकिन ओटीटी पर इसकी चर्चा हो रही है बल्कि मनोज की ये फ़िल्म तारीफ़ भी बटोर रही है.

ओटीटी पर नंबर-3
'ऑर्मेक्स मीडिया' की लिस्ट में टॉप 3 सितारों में एक नाम है अभिनेता जितेंद्र कुमार का.

जिस किसी ने भी अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सिरीज़ 'पंचायत' देखी है वो उनके नाम से पूरी तरह वाकिफ़ हैं. पंचायत के 'अभिषेक भइया' को कैसे भुलाया जा सकता है.

इस साल पंचायत का दूसरा सीज़न आया. दर्शकों ने एक बार फिर अपने चहेते अभिषेक भइया को दिल खोल कर प्यार किया.

ये भी कहा जाता है कि छोटे छोटे किरदार निभाते रहे अभिनेता जितेंद्र ने 'कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें इस तरह की लोकप्रियता मिलेगी.'

ओटीटी ने उन्हें वो स्टारडम दिलाया जिसकी कल्पना भी कम कलाकार करते हैं.

अजय देवगन
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इस साल दर्शकों के बीच काफ़ी छाए रहे. इसकी वजह रही उनकी बॉलीवुड फ़िल्में.

वे 'सूर्यवंशी', 'आरआरआर', 'रनवे 34' और 'दृश्यम 2' जैसी फ़िल्मों में नज़र आए. वहीं वेब शो 'रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस' से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू किया.

इस शो में उनके काम को खूब सराहा गया. इस शो में उनके अलावा ऋचा चड्ढा और प्रतीक गाँधी भी अहम भूमिका में नज़र आए.

इस शो ने अजय देवगन को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर तारीफ़ बटोरने में मदद की.

बीते 29 साल से हिंदी फ़िल्मों में काम करती रहीं अभिनेत्री शेफाली शाह को लगता है कि उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली जिसकी वो हक़दार थीं.

उन्होंने फ़िल्मों में कई अहम किरदार निभाए. कभी माँ तो कभी भाभी बनीं, लेकिन वो करने का मौका बहुत कम मिला जो वो हमेशा से करना चाहती थीं. उनकी इस चाहत को पूरा किया ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने.

'दिल्ली क्राइम सीज़न-1' की लोकप्रियता के बाद इस साल 'दिल्ली क्राइम सीज़न-2' भी आया और एक बार फ़िर से दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा.

आज शेफाली शाह ओटीटी के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. शेफाली ख़ुद भी ये मानती हैं कि वेब सीरीज़ में उन्हें ज़्यादा बेहतर भूमिकाएं करने को मिलीं.

इस साल वेब शो 'ह्यूमन' में उनके ग्रे शेड किरदार को बेहद पसंद किया गया.

इसके अलावा शेफाली आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म 'डार्लिंग्स' और विद्या बालन के साथ फ़िल्म 'जलसा' में नज़र आईं. ये दोनों ही फ़िल्में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आईं. ओटीटी ने उनके करियर को नई जान दी.

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल को लगभग भुला ही दिया गया था लेकिन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर नया जन्म दिया.

जाने माने निर्देशक प्रकाश झा के वेब शो 'आश्रम' की बदौलत बॉबी देओल के करियर की गाड़ी पटरी पर आई.

'आश्रम' के पहले सीज़न के बाद इस सिरीज़ का तीसरा पार्ट साल 2022 में आया और अब दर्शक चौथे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. बाबा निराला के किरदार में दिखे बॉबी देओल को खूब पसंद किया गया.

'आश्रम' के अलावा बॉबी देओल इस साल 'लव हॉस्टल' फ़िल्म में भी दिखे जो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.

इसमें भी वो नकारात्मक किरदार में थे और उनके साथ नज़र आए विक्रांत मस्सी और सान्या मल्होत्रा.

ओटीटी की 'क्वीन'

बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं अभिनेत्री राधिका आप्टे लेकिन थिएटर से ज़्यादा उनकी फ़िल्में और सिरीज़ ओटीटी पर रिलीज़ हो रही हैं.

कई लोग उन्हें ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की 'क्वीन' भी मानते हैं. वजह ये है कि जब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का बोलबाला नहीं था, राधिका तब से वहां काम कर रही हैं.

उनकी पहचान बोल्ड विषयों पर आधारित फ़िल्मों से बनी है.

बंगाली और मराठी फ़िल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे 'मांझी- द माउंटेन मैन' के अलावा 'वाह लाइफ़ हो तो ऐसी', 'रक्त चरित्र', 'रक्त चरित्र 2', 'शोर इन द सिटी', 'बदलापुर', 'हंटर' और 'पैडमैन' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.

उन्होंने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में 'सेक्रेड गेम्स', 'घोल', 'लस्ट स्टोरीज़', 'हन्टर्स', 'रात अकेली है' जैसे वेब शो में काम किया और साल 2022 में वे 'ओके कंप्यूटर' और 'शांताराम' वेब सिरीज़ में नज़र आईं.

इन सभी सिरीज़ के अलावा राधिका आप्टे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ही 'फॉरेंसिक' और 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' फ़िल्म में नज़र आईं और दर्शकों से जमकर तारीफ़ बटोरीं.

90 के दशक की अभिनेत्रियों के लिए वरदान

साल 2022 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के लिए बेहद खास रहा. जहाँ कई सिरीज़ आई वहीं बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकारों ने ओटीटी पर डेब्यू भी किया.

इसमें 'धक-धक गर्ल' के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली माधुरी दीक्षित का नाम शामिल हैं. जिन्होंने वेब सिरीज़ 'फेम गेम' से ओटीटी पर एंट्री की.

अभिनेत्री रवीना टंडन भी साल 2022 में वेब सिरीज़ 'आरण्यक' में नज़र आईं थी. ये वेब सिरीज़ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. रवीना ने इसमें एक पुलिस ऑफ़िसर का रोल किया था.

नब्बे के दशक की जानी मानी अभिनेत्रियों में से सिर्फ़ माधुरी और रवीना ही नहीं बल्कि जूही चावला, आयशा जुल्का, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर जैसी अभिनेत्रियों ने भी ओटीटी पर डेब्यू किया.

अभिनेता बोमन ईरानी भी वेब शो 'मासूम' से अपनी ओटीटी की पारी शुरू की.

तो अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ख़ान के लिए भी साल 2022 ख़ास रहा क्योंकि उनका भी ये ओटीटी पर डेब्यू साल था.

साल 2023 में ओटीटी पर डेब्यू करने वालों की लिस्ट में शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान का नाम जुड़ेगा.

वहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बन रही नेटफ़्लिक्स की फ़िल्म 'आर्ची' से ओटीटी पर डेब्यू करेंगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news