राष्ट्रीय

ठंड और घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित
09-Jan-2023 12:34 PM
ठंड और घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

 नई दिल्ली, 9 जनवरी | दिल्ली में लगातार पांचवें दिन सोमवार सुबह शीतलहर की स्थिति देखी गई और घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी महज 25 मीटर दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा। सफदरजंग वेधशाला में, सुबह न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड, आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री, 3.2 डिग्री और 3.3 डिग्री दर्ज किया गया।


इस बीच, घने कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं और करीब 15 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में कहा, 09.01.2023 को 05.30 घंटे आईएसटी पर पंजाब: भटिंडा-0, अमृतसर-25, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली: चंडीगढ़-0, अंबाला-25, हिसार-50, दिल्ली (सफदरजंग) -25 , दिल्ली (पालम) -50; उत्तर प्रदेश: आगरा -0, लखनऊ (अमौसी) -0, वाराणसी (बाबतपुर) -25, बरेली -50 विजिबिलिटी (मीटर में) दर्ज की गई।

आईएमडी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, सैटेलाइट इमेजरी और उपलब्ध विजिबिलिटी डेटा के अनुसार, कोहरे की परत पंजाब और उससे सटे उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता 395 पर 'बहुत खराब श्रेणी' में दर्ज की गई।

पूसा और दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई 404 और 415 गंभीर श्रेणी में पहुंच गया, जबकि लोधी रोड में 377, धीरपुर में 391 और आयानगर में 379, सभी 'बहुत खराब श्रेणी' में दर्ज किए गए।

एक्यूआई शून्य और 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news