खेल

छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक : बालोद के दिव्यांग कमलेश ने जीता गोल्ड
19-Jan-2023 7:09 PM
छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक : बालोद के दिव्यांग कमलेश ने जीता गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 19 जनवरी। बालोद जिले के ग्राम सिवनी के रहने वाले कमलेश निषाद जो कि एक हाथ से दिव्यांग है और वह किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते 4 महिलाओं के साथ एक अकेला दिव्यांग कमलेश अपने परिवार का लालन पालन कर रहा है और खेल में भी उनकी विशेष रूचि है दिव्यांग कमलेश ने हाल ही में बालोद जिले का नाम रोशन करते हुए छत्तीसगढ़ पैरा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिसमें लंबी कूद 100 मीटर दौड़ और गोला फेक शामिल हैं कलेक्टर ने उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके हौसलों को सलाम किया।

लंबी कूद में गंवाया हाथ

खेल का इतना जुनून है कमलेश निषाद ने हमेशा खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनकर रखा हालांकि इसी खेल प्रेम ने उनका एक हाथ छीन लिया। यह घटना है वर्ष 2001 की जहां पर लंबी कूद के खेल के दौरान उन्हें एक हादसे का शिकार होना पड़ा और उन्होंने अपना एक हाथ गंवा दिया। कमलेश ने बताया कि लम्बी कूद खेल के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनका हांथ चकनाचूर हो गया और हाथ में जहर फैल गया, जिसके बाद उन्हें जीवित रहने के लिए अपने हाथ कटवाने पड़े, पर आज भी उन्हे ंअपने हाथ खोने का मलाल नहीं है वे अपना हर काम बखूबी से कर रहे हैं।

कमलेश की यात्रा हाथ कटने के बाद भी नहीं रुकी दिव्यांग खेल में कमलेश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच में दोदो हांथ किए और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत भी दिलाई पैरा ओलिंपिक में बैंगलोर में नेशनल गेम्स में लंबी कूद 20 मीटर दौड़ और गोला फेंक में भी पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किए।

कलेक्टर ने कहा कमलेश में है जिजीविषा

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा, उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले और जिला प्रशासन को गर्व है।  हम ईश्वर से कामना करते हैं कि कमलेश ऐसे ही खेलते रहे। उन्होंने कहा, प्रशासन से जो सहयोग हो किया जायेगा। वे अपना प्रदर्शन ऐसे जी जारी रखे। कलेक्टर ने कमलेश से मुलाकात भी की और कहा कि उनके अंदर जीजिविषा भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news