राष्ट्रीय

सास कंपनी आईसर्टिस ने प्रभावशाली धन जुटाने के बावजूद की छंटनी
20-Jan-2023 12:18 PM
सास कंपनी आईसर्टिस ने प्रभावशाली धन जुटाने के बावजूद की छंटनी

 सैन फ्रांसिस्को, 20 जनवरी | सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) कंपनी आईसर्टिस ने पिछले साल प्रभावशाली फंड जुटाने के बावजूद ज्यादातर कर्मचारियों को सेल्स और मार्केटिंग वर्टिकल से हटा दिया है। सिएटल स्थित पगेट साउंड बिजनेस जर्नल ने बताया कि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितने कर्मचारियों को जाने के लिए कहा गया है।


एक कंपनी के प्रवक्ता को रिपोर्ट में यह कहते हुए सुना गया था कि 'छंटनी ज्यादातर सेल्स और मार्केटिंग में थीं।'

आईसर्टिस के कई कर्मचारियों ने पेशेवर नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर बर्खास्त किए जाने के बारे में लिखा।

आईसर्टिस के वैश्विक स्तर पर 2,400 से अधिक कर्मचारी हैं।

पिछले साल अक्टूबर में, आईसर्टिस ने सिलिकन वैली बैंक से रिवोल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी और परिवर्तनीय वित्तपोषण सहित 150 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी।

आइसर्टिस के सीएफओ रजत बाहरी ने एक बयान में कहा था, "हम अपने स्पष्ट मूल्य प्रस्ताव के साथ मजबूत गति देख रहे हैं क्योंकि हम ग्राहकों को अधिक चुस्त बनने, दक्षता बढ़ाने और मुद्रास्फीति, प्रतिबंध, आर्थिक मंदी और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान जैसी बाजार चुनौतियों का जवाब देने में मदद करते हैं।"

2009 में स्थापित आइसर्टिस 40 से अधिक भाषाओं और 90 से अधिक देशों में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के 10 मिलियन से अधिक अनुबंधों को संभालता है।

बैन एंड कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सास कंपनियां पिछले साल राजस्व में 18 से 20 अरब डॉलर तक पहुंचने के लिए तैयार थीं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news