राष्ट्रीय

मुंबई के लोगों ने मेट्रो के प्रति दिखाया आकर्षण
21-Jan-2023 12:38 PM
मुंबई के लोगों ने मेट्रो के प्रति दिखाया आकर्षण

(Photo: Twitter)

मुंबई, 21 जनवरी | मुंबईकरों ने मुंबई मेट्रो की लाइन 2ए और 7 पर नए परिचालन का गर्मजोशी से स्वागत किया है। इसका उद्घाटन इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पहले दिन दोनों लाइनों पर 65 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा की। यात्रियों ने मेट्रों की विश्वस्तरीय सेवाओं की सराहना की। कई लोगों ने अपने नियमित बस, टैक्सी या ऑटोरिक्शा को त्यागने का फैसला किया।


लाइन 7 दहिसर पूर्व-अंधेरी पूर्व, 16.50 किमी और लाइन 2ए दहिसर पूर्व-अंधेरी पश्चिम, 18.60 किमी के पहले चरण का उद्घाटन अप्रैल 2022 में किया गया था।

शनिवार की सुबह मार्केटिंग कंसल्टेंट प्रदीप एस मेनन जब बोरीवली से अंधेरी जाने वाली मेट्रो ट्रेन में चढ़े और बमुश्किल 25 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच गए, तो वह मुस्करा रहे थे।

मेनन ने कहा, ऑटो या टैक्सी से पीक आवर्स के दौरान हर तरफ 90-125 मिनट तक लगता है। इसके अलावा खर्च भी अधिक होता है। आज मैंने एक आरामदायक यात्रा के लिए 50 रुपये खर्च किए।

ऐसा ही एक छात्रा तृप्ति जोशी का भी अनुभव है, जिन्होंने 30 मिनट में दहिसर से डीएन नगर की यात्रा की।

मलाड के एक व्यवसायी किरण शाह मुंबई मेट्रो वन के साथ लाइन 7 कनेक्शन से विशेष रूप से रोमांचित हैं, क्योंकि वह अब ऑटो, टैक्सी, बस या लोकल ट्रेन से बच सकते हैं।

उत्साहित शाह ने कहा, मेरा घर कुरार मेट्रो स्टेशन से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगभग 300 मीटर की दूरी पर है और मेरा कार्यालय डी.एन. नगर मेट्रो स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर है। मुझे अपने कार्यालय तक पहुंचने में पहले लगभग 100 मिनट लगते थे, अब मैं बमुश्किल 25 मिनट में पहुंच जाउंगा।

स्नेहल बुके का भी यही विचार है। दहिसर-कांदीवली आवागमन के लिए शनिवार से मेट्रो लाइन 7 पर यात्रा कर रहीं स्नेहल ने कहा, पहले बस से 45-60 मिनट लगता था अब मात्र 10 मिनट में पहुंच जाएंगे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम को इसके खुलने के तीन घंटे के भीतर ही दोनों लाइनों पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई।

मेट्रो चलने से पोइसर के एक ऑटोरिक्शा चालक मनोहर यादव अब अब हताश हैं और रोजगार के हिए वैकल्पिक क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं।

यादव ने कहा, पिछली शाम से अधिकांश यात्री मगथाने, अकुरली या कुरार जैसे मेट्रो स्टेशनों से उतरना या चढ़ना करना चाहते हैं, जो उनके घरों से मुश्किल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हैं, ऐसे में उन्हें सवारी नहीं मिल रही।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आठ मिनट के अंतराल के साथ सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान नए रूट्स पर 225 से अधिक सेवाओं को चलाने की योजना बनाई है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news