ताजा खबर

मॉस्को से गोवा आ रही फ़्लाइट बम की धमकी के बाद उज़्बेकिस्तान डायवर्ट की गई: पुलिस
21-Jan-2023 12:49 PM
मॉस्को से गोवा आ रही फ़्लाइट बम की धमकी के बाद उज़्बेकिस्तान डायवर्ट की गई: पुलिस

नई दिल्ली, 21 जनवरी ।  रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रही एक चार्टर्ड फ़्लाइट को बम की धमकी के बाद उज़्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि घटना शनिवार सुबह की है.

चार्टर्ड विमान में 240 यात्री सवार थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये विमान दक्षिणी गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह के 4:15 बजे लैंड करने वाला था.

उन्होंने बताया कि रूसी एयरलाइन कंपनी अज़ूर एयर की फ़्लाइट AZV2463 को भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल होने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर को रात के 12:30 बजे ईमेल पर ये धमकी मिली कि प्लेन पर बम लगा हुआ है.

दो हफ़्ते पहले मॉस्को से गोवा आ रही एक और फ़्लाइट को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
 (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news