ताजा खबर

रेरा चेयरमैन, और सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन बुलाए, 10 तक देना होगा
21-Jan-2023 5:12 PM
 रेरा चेयरमैन, और सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन बुलाए, 10 तक देना होगा

अभी एक भी सदस्य नहीं है...
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी।
सरकार ने रेरा चेयरमैन, और एक सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन बुलाए हैं। फिलहाल अभी एक भी सदस्य नहीं है। चेयरमैन का कार्यकाल  खत्म हो चुका है।
सरकार ने पहले रेरा सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन बुलाए थे। कुल 9 आवेदन आए। बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल की अध्यक्षता में चयन समिति बनी हुई है। यह समिति आवेदनों पर विचार कर अपनी अनुशंसा सरकार को भेजेगी।

बताया गया कि सरकार ने चेयरमैन के साथ-साथ एक और सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन बुला लिए हैं। 10 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। चेयरमैन विवेक ढांड का कार्यकाल 15 जनवरी को खत्म हुआ। इसके बाद सदस्य न होने की वजह से रेरा के प्रावधानों के मुताबिक विधिक सलाहकार दीपा कटारे, और रजिस्ट्रार डॉ. अनुप्रिया मिश्रा को सुनवाई का जिम्मा दिया है।

सरकार ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। इसमें यह कहा गया कि चेयरमैन, और सदस्य के लिए ऐसे व्यक्तियों, सुसंगत क्षेत्रों में तकनीकी विशेषज्ञों में से की जायेगी, जिनके पास शहरी विकास, आवासन, भू-संपदा विकास, अवसंरचना, अर्थव्यवस्था, योजना, विधि, वाणिज्य, लेखाकर्म, उद्योग, प्रबंधन, समाज सेवा, लोक कार्यो और प्रशासन में अध्यक्ष की दशा में कम से कम 20 वर्ष और सदस्य की दशा में कम से कम 15 वर्ष का पर्याप्त ज्ञान और वृत्तिक अनुभव हो।

रेरा चेयरमैन के लिए हेडऑफ फॉरेस्ट फोर्स संजय शुक्ला, मुदित कुमार सिंह, रिटायर्ड एसीएस सीके खेतान, केडीपी राव, सदस्य पद के लिए निरंजन दास, युनुस अली, एके टोप्पो, जयसिंह मस्के, एसएस बजाज सहित कई रिटायर्ड अथवा रिटायरमेंट के नजदीक अफसरों के नाम चर्चा में है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news