ताजा खबर

डबल इंजन की सरकार से ही छत्तीसगढ़ का विकास संभव-अरुण
21-Jan-2023 7:40 PM
डबल इंजन की सरकार से ही छत्तीसगढ़ का विकास संभव-अरुण

कहा धान खरीदी का ज्यादातर पैसा केंद्र देती है, भूपेश सरकार थपथपा रही अपनी पीठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जनवरी।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के अनुरूप प्रदेश के लिए रणनीति तय की गई। 

बैठक के समापन उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 2 दिनों में विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर बातचीत की गई। इस दौरान सामाजिक आर्थिक संकल्प व राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए। देश प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी जिनका निधन हुआ, उनका शोक प्रस्ताव पास किया गया। कांग्रेस की विफलता पर भी चर्चा की गई। 

श्री साव ने कहा कि निश्चित रूप से यह बैठक पार्टी को मजबूत व हमारे कार्यक्रम को गति देने वाली होगी। उन्होंने कहा कि 8 वर्षों से देश में मोदी सरकार ने जो काम किया है, वह इस बात को बताता है कि देश आगे बढ़ा है। छत्तीसगढ़ राज्य  व केंद्र में भी जब हमारी सरकार थी तो दोनों ने मिलकर आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया था। उस दौरान सभी योजनाओं का क्रियान्वयन भी हो रहा था। पीएम आवास योजना के लिए देश में हमारा छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर था। जब से काग्रेस कि सरकार छत्तीसगढ़ में आई है, एक भी काम स्वीकृत नहीं हुए। यहां तक कि 11 लाख से अधिक परिवार पीएम आवास योजना से वंचित है। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर गरीब से गरीब लोगों के घर तक शुद्ध पानी नल के जरिए पहुंचाने की योजना थी। छत्तीसगढ़ में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार किए जाने से इस योजना से भी लोग वंचित हैं। गरीब कल्याण अनाज योजना में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने डाका डालने का काम किया है।

कोरोना काल में जब टीका बना तो सभी को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान चलाया। श्री साव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री पर उंगली उठाते हुए कहा कि कोरोना के टीके पर भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा प्रश्न उठाकर अन्याय किया गया ताकि लोग टीका से वंचित हो जाए।

 श्री साव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही छत्तीसगढ़ का विकास संभव होगा। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी युवा छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब कल्याण के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की तरक्की का काम हम कर सकेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है। एक भी वायदे कांग्रेस सरकार ने पूरे नहीं किए। दिया है तो सिर्फ धर्मांतरण। इस माध्यम से हमारी संस्कृति व सभ्यता को चौपट करने का काम हो रहा है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में रेत, कोयला, शराब व भू माफियाओं का बोलबाला है। नशे व भ्रष्टाचार का गढ़ छत्तीसगढ़ बन चुका है। विकास के सारे काम ठप है। 

उन्होंने कहा कि धान खरीदी में ज्यादातर पैसे केंद्र सरकार देती है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस सरकार आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है। यह आरक्षण देने वाली नहीं छीनने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस बार पूरी तैयारी है। 

सभी कार्यकर्ता 90 विधानसभा में जाएंगे और घर-घर जाकर केंद्र की उपलब्धियों व छत्तीसगढ़ की नाकामी को गिनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सरगुजा के सभी 12 सीटों में कमल खिलेगा। 

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news