ताजा खबर

जश्न ए ज़बाँ का रंगारंग आगाज़, कविताएं-नृत्य ने मन मोहा
21-Jan-2023 8:31 PM
जश्न ए ज़बाँ का रंगारंग आगाज़, कविताएं-नृत्य ने मन मोहा

रायपुर, 21 जनवरी। सांस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव जश्न ए ज़बाँ का रंगारंग आगाज़

कलमकार की खोज के विजेताओं का सम्मान

विविध कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ।

श्रीसाईंनाथ फाउंडेशन का यह 3 का तीन दिवसीय आयोजन वीरांगना ऑडिटोरियम चौबे कालोनी में हुआ।

प्रथम दिवस का प्रारंभ कनिष्क एवं वरिष्ठ कलमकार की खोज के ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ। गौरतलब है कि विगत दिनों ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से प्रदेश भर के लगभग 200 कलमकारों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था इनमें से  चयनित श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रस्तुति दी। ततपश्चात पूरे महोत्सव  का विधिवत शुभारंभ पद्मश्री भारती बंधु, वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज व रश्मिलता मिश्रा ने  दीप प्रज्वलित कर किया ।  संस्था के अध्यक्ष आशीष राज सिंघानिया ने प्रदेश में संस्था द्वारा कला, संस्कृति, साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी  दी।

इस दौरान ग्रैंड फिनाले के निर्णायक प्रसिद्ध शायर डॉ सूफ़ी शाद बिलासपुरी, उर्मिला देवी उर्मि व डॉ रूपेंद्र राज और दोनो वर्ग के विजेताओं क्रमशः पुष्पराज केशरवानी, गीतांजलि सिन्हा व प्रिंस सोनी एवं रोशनी दीक्षित, पंखुरी मिश्रा व राकेश अग्रवाल को विजेता ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में बिलासपुर की युवा नृत्यांगना राधिका पाखी ने  शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी । इसके बाद पुणे के  युवा संगीतकार सुमेध बगाईतकर ने इलेक्ट्रिक पियानो में शास्त्रीय व फ्यूजन की  प्रस्तुति दी।  उनके साथ तबले में रामचन्द्र सरपे एवं आक्टोपेड में दीपक सिन्हा ने संगत किया।

चौथे सत्र में  प्रदेश एवं देश के सुप्रसिद्ध युवा कवियों मुरैना से शिवांगी शर्मा प्रेरणा, कटनी से प्रियंका मिश्रा, रायपुर से रिक्की बिंदास व इमरान अब्बास, खैरागढ़ से भावेश देशमुख, कवर्धा से अभिषेक पांडेय व बीजापुर से पुरुषोत्तम चंद्राकर ने अपनी कविताओं से स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन अभिषेक पांडेय ने किया।

अंतिम सत्र में सुप्रसिद्ध सूफी गायक नरिंदर पाल सिंह निन्दर बिलासपुर ने सूफी संगीत से शानदार समां बांधते हुए श्रोताओं को देर रात तक झूमने में मजबूर कर दिया।

विदित हो कि जश्न-ए ज़बाँ के इस तीसरे संस्करण में  अविनाश भट्ट, साहिल मोटवानी, ममता धुरडे एवं नौसिखिया आर्ट्स कम्युनिटी द्वारा चित्र व फ़ोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news