ताजा खबर

भाजपा के पोस्टर में राजे की तस्वीर, समर्थकों को उनके फिर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की उम्मीद
26-Jan-2023 7:44 PM
भाजपा के पोस्टर में राजे की तस्वीर, समर्थकों को उनके फिर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की उम्मीद

जयपुर, 26 जनवरी। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर दिखने के बाद उनके समर्थकों में यह उम्मीद जगी है कि वह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी।

भाजपा के पोस्टर को हाल ही में रविवार और सोमवार को एंटरटेनमेंट पैराडाइज में आयोजित पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक से पहले बदल दिया गया था।

रविवार को कार्यसमिति के समापन सत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संबोधित किया था।

इससे पूर्व प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर के एक कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की तस्वीर थी, जबकि दूसरे कोने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की तस्वीर नाम के साथ बीच में पार्टी का चिह्न था।

भाजपा मुख्यालय पर लगे पोस्टर में अब पूनिया और कटारिया के बीच राजे की तस्वीर को जगह मिल गई है।

उनके (राजे) समर्थकों का मानना है कि यह पार्टी आलाकमान का संदेश है कि चुनाव में राजे के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने की संभावना है। वहीं राजे विरोधी खेमे का दावा है कि यह चुनाव से पहले एक संतुलित कार्य है, जैसा कि अन्य सभी राज्यों में किया जाता है और मुख्यमंत्री पद की दौड़ से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राजे के समर्थकों को लगता है कि वर्ष 2018 में हार के बाद दो बार की मुख्यमंत्री को पार्टी ने दरकिनार कर दिया है। वहीं, राजे अलग-अलग मौकों पर शक्ति प्रदर्शन करती रहती हैं।

राजे के एक समर्थक ने कहा ‘‘ पोस्टर में वह (राजे) वापस आ गई हैं और संदेश स्पष्ट है कि पार्टी उन्हें महत्व दे रही है और यह आगामी चुनावों से जुड़ा है। वह एक कद्दावर नेता हैं और पार्टी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती है।'’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया खेमे के एक नेता ने कहा कि यह असामान्य नहीं है कि पार्टी के पोस्टर में उनकी तस्वीर दिखाई दे रही है।

राजे वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई वर्चस्व की लड़ाई का सामना कर रही है जो विभिन्न अवसरों पर और पोस्टर के माध्यम से जगजाहिर हुई है।

पोस्टर विवाद इससे पहले भी छिड़ चुके हैं, जब जून 2021 में पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाये गये पोस्टर में राजे की तस्वीर नहीं थी।

पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर फिर से दिखने के बारे में पूछे जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news