अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने फिर किया इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण
19-Feb-2023 10:39 AM
उत्तर कोरिया ने फिर किया इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा है कि हथियार की विश्वसनीयता परखने के लिए शनिवार को एक इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया गया है.

बयान के अनुसार, यह मिसाइल 67 मिनट में 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर जापान सागर में जा गिरा.

उत्तर कोरिया के अनुसार, इस परीक्षण से पता चला है कि यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे दुश्मनों का मुक़ाबला करने में सक्षम है.

मिसाइल का यह परीक्षण अगले महीने होने वाले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास से पहले हुआ है.

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को आयोजित एक परेड में अपनी विशाल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया था. इसमें एक दर्जन से अधिक आईसीबीएम शामिल थे.

उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर हमला करने की तैयारी के लिए की जाने वाली किसी भी कवायद का 'अप्रत्याशित रूप से मज़बूत' जवाब दिया जाएगा.

वहीं देश के शासक किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने रविवार को कहा कि किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का 'मज़बूत और कड़ा' जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने अमेरिका से उत्तर कोरिया की सरकार के ख़िलाफ़ 'ख़तरे' को ख़त्म करने की भी अपील की है. हालांकि उन्होंने ज़ोर दिया कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल को उत्तर कोरिया की मिसाइलें निशाना बनाएगी.

जापान ने क्या कहा?

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस मिसाइल के बारे में बताया है कि यह जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में होक्काइडो के पश्चिम में स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 27 मिनट पर गिरी.

जापान की सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू मत्सुनो ने राजधानी टोक्यो में बताया कि यह 5,700 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news