राष्ट्रीय

सीबीआई ने रिश्वत मामले में वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को किया गिरफ्तार
22-Feb-2023 2:12 PM
सीबीआई ने रिश्वत मामले में वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 फरवरी | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने गुरुग्राम के राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के एक वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को कथित रूप से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड फॉर हॉर्टिकल्चर एक्टिविटी द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में केंद्र सरकार की एक योजना के तहत जारी की गई सब्सिडी की राशि दिलाने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी सुनील कुमार रेवार के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

जांच एजेंसी ने कहा, झुंझनू, राजस्थान और गुरुग्राम में आरोपियों के परिसरों में तीन स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें संपत्ति, बैंक विवरण, निवेश विवरण और शिकायतकर्ता के मामले से संबंधित प्रासंगिक फाइलों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी को हरियाणा के पंचकुला में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news