राष्ट्रीय

एआईएडीएमके के अंतरिम महासचिव पद पर पलनीसामी के दावे को ​सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया
23-Feb-2023 1:17 PM
एआईएडीएमके के अंतरिम महासचिव पद पर पलनीसामी के दावे को ​सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया

नई दिल्ली, 23 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले पर मुहर लगाते हुए गुरुवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई पलनीसामी को एआईएडीएमके का अं​तरिम महासचिव बने रहने की अनुमति दे दी है.

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने पार्टी नेता ओ पनीरसेल्वम की याचिका ख़ारिज कर दी है. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी.
अदालत के इस फ़ैसले से एआईएडीएमके का नियंत्रण अब पलनीस्वामी के हाथों में आ गया है.

जयललिता के निधन के बाद पार्टी के अगले नेता के लिए चल रही रस्साकशी में यह फ़ैसला ई पलनीसामी को मजबूती दे सकता है. एआईएडीएमके के अधिकतर नेता पहले से ही पलनीसामी के समर्थन में हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलनीस्वामी के समर्थकों ने चेन्नई के रायपेटा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय में पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news