राष्ट्रीय

मेरठ में होली से पहले हिंसा, छह घायल
06-Mar-2023 12:13 PM
मेरठ में होली से पहले हिंसा, छह घायल

मेरठ, 6 मार्च | होली से पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प और पथराव के बाद घटना ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार देर रात हुई इस घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।


मेरठ के हरिनगर इलाके के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरों के मुताबिक, परेशानी तब शुरू हुई जब दो लोग होली मनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्होंने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ हाथापाई की।

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन, टूटी हुई खिड़की के शीशे और घबराए हुए स्थानीय लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

घायलों में हिंदू समुदाय के दो व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने इलाके के कई मुस्लिमों पर हमला करने और उनके होली समारोह को बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news