राष्ट्रीय

ईडी की टीम सिसोदिया से तिहाड़ जेल में करेगी पूछताछ
07-Mar-2023 12:25 PM
ईडी की टीम सिसोदिया से तिहाड़ जेल में करेगी पूछताछ

 नई दिल्ली, 7 मार्च | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पूछताछ करेगा। ईडी ने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक अनुमति ले ली है और एक टीम पूछताछ करेगी।


ऐसी संभावना है कि ईडी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।

ईडी उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ करेगी, जो आप पार्टी/नेताओं को कथित तौर पर साउथ ग्रुप से हवाला चैनलों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।

सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालतों ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनकी जमानत याचिका भी अदालत के समक्ष लंबित है जो इस पर 10 मार्च को सुनवाई करेगी।

ईडी ने मामले में दो चार्जशीट, एक मुख्य और एक पूरक चार्जशीट दायर की है और अब तक 11 गिरफ्तारियां की हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news