राष्ट्रीय

ईडी ने साई रिसॉर्ट्स मामले में कारोबारी सदानंद कदम को किया गिरफ्तार
10-Mar-2023 1:02 PM
ईडी ने साई रिसॉर्ट्स मामले में कारोबारी सदानंद कदम को किया गिरफ्तार

मुंबई, 10 मार्च | महाराष्ट्र में रत्नागिरी के दापोली में अवैध साई रिसॉर्ट्स निर्माण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कारोबारी सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया। सदानंद कदम सत्तारूढ़ शिवसेना के पूर्व मंत्री रामदास कदम के भाई और विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व मंत्री अनिल परब के पूर्व साथी हैं।

ईडी की एक टीम कदम के साथ रत्नागिरी से मुंबई के लिए अनधिकृत रिसॉर्ट्स मामले की आगे की जांच के लिए रवाना हो गई है, जिसमें परब से पहले पूछताछ की गई थी।

हालांकि ईडी ने कोई टिप्पणी नहीं की है, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एमपी किरीट सोमैया ने मामले को लेकर ट्वीट किया और कहा कि आगे और भी जानकारी सामने आएगी।

सत्तारूढ़ गठबंधन शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सदानंद कदम की गिरफ्तारी का स्वागत किया, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे विपक्षी नेताओं का चुनिंदा लक्ष्यीकरण करार दिया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news