राष्ट्रीय

वेस्ट बैंक संघर्ष में फिलिस्तीनी किशोर की मौत
11-Mar-2023 11:57 AM
वेस्ट बैंक संघर्ष में फिलिस्तीनी किशोर की मौत

 रामल्लाह, 11 मार्च | वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में एक फिलिस्तीनी किशोर की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात कहा कि 16 वर्षीय अमरी अवध नाम के नाबालिग लड़के के सीने में गोली लगने से मौत हो गई।


कलकिलिया के पूर्व में कफर कद्दुम गांव में फिलिस्तीनी समन्वयक मुराद इश्तीवी ने कहा, तीन फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी इजरायली सैनिकों द्वारा चलाई गई रबड़-कोटिड मेटल की गोलियों से घायल हो गए।

फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट सोसाइटी के अनुसार, उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के पास बेत दजान गांव में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली सैनिकों के बीच इसी तरह की झड़पें हुईं।

इजरायली अधिकारियों ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस साल की शुरूआत से इसराइली सेना के साथ संघर्ष के दौरान वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में कम से कम 79 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

इजरायल के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि फिलिस्तीनी हमलों में 14 इजरायली मारे गए हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news