राष्ट्रीय

कांग्रेस ने तेलंगाना में सभी जमीनों का फिर से सर्वेक्षण का वादा किया
11-Mar-2023 12:19 PM
कांग्रेस ने तेलंगाना में सभी जमीनों का फिर से सर्वेक्षण का वादा किया

(Photo: Anupam Gautam/IANS)

करीमनगर (तेलंगाना), 11 मार्च | कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह तेलंगाना में पार्टी के सत्ता में आने के बाद दो साल के भीतर सभी जमीनों का फिर से सर्वेक्षण करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राज्य के करीमनगर जिले के सुल्तानपुर में 'कांग्रेस गारंटी कार्ड' बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी 'एक पट्टा एक रिकॉर्ड' की अवधारणा लाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी भूमि रिकॉर्ड के संबंध में 125 अधिनियमों और 30,000 सरकारी आदेशों को समाप्त कर देगी।


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पार्टी सभी 33 जिलों में भूमि न्यायाधिकरण स्थापित करेगी। यह धारानी पोर्टल द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, धारानी पोर्टल में 60 लाख भूस्वामियों के खातों में से 20 लाख भूस्वामियों को विसंगतियों के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले 60 दिनों में, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 'धारानी अदालतें' आयोजित की जाएंगी, जहां भूस्वामी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी उनके लिए 'कांग्रेस गारंटी कार्ड' जारी करेगी और राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

रमेश ने कहा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो मालिक की सहमति के बिना जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। (आईएएनएस)|
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news