राष्ट्रीय

संभल के गांव में दो समुदाय के बीच विवाद,छह घायल , 22 हिरासत में
11-Mar-2023 1:45 PM
संभल के गांव में दो समुदाय के बीच विवाद,छह घायल , 22 हिरासत में

संभल (उप्र) 11 मार्च संभल जिले में बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह भैंस को लाठी मारने के चलते उत्पन्न विवाद के बाद दो समुदायों के बीच पथराव हुआ जिसमें छह लोग घायल हो गये । उक्त मामले में पुलिस ने 22 लोगो को हिरासत में लिया है ।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के कमाल पुर गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों में झगड़ा और पथराव सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दोनों पक्षों के बीच झड़प होते हुए देखा जिसकी वजह भैंस को लाठी से मारना था।

मिश्रा ने बताया कि जो लोग आपस में झगड़ रहे थे, वे नशे में थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news