ताजा खबर

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने की राहुल गांधी को देश से निकालने की मांग
12-Mar-2023 9:09 AM
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने की राहुल गांधी को देश से निकालने की मांग

भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से बाहर निकाल देना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर हाल ही में लंदन दौरे पर दिए गए राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं.

राहुल गांधी ने बीते सोमवार ब्रिटेन के सांसदों के साथ एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं.

प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी कहा कि चाणक्य के अनुसार "विदेशी मां से जन्मा पुत्र कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता है और राहुल गांधी ने इस कथन को सच साबित किया है."

बीजेपी सांसद ने कहा, "आपको (राहुल गांधी) देश की जनता ने चुना है और आप जनता का, देश का अपमान कर रहे हैं. आप हमारे भारत के नहीं हो मान लिया हमने, क्योंकि आपकी माताजी इटली की हैं."

इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "ये हमने नहीं चाणक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता. ये राहुल गांधी ने तय कर दिया. क्योंकि भारत की जनता ने आपको सांसद चुना. इतने सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही. आपने देश को खोखला कर दिया."

"आप विदेशों में बैठकर कहते हो कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है. इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं होती. मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्कारती हूं. इनपर प्रश्चनचिह्न खड़ा करना चाहिए कि कैसे राजनीति कर रहे हैं ये. अब इन्हें राजनीति का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए. इनको देश से निकालकर फेंक देना चाहिए."

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर अब तक कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हालांकि कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अब से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर उनके लंदन दौरे की है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news