ताजा खबर

वैक्सीनेशन के बाद दम तोड़ दिया नवजात ने, परिजन शव लेकर पहुंचे थाने
12-Mar-2023 9:14 AM
वैक्सीनेशन के बाद दम तोड़ दिया नवजात ने, परिजन शव लेकर पहुंचे थाने

मस्तूरी पुलिस ने जांच शुरू की

बिलासपुर, 11 मार्च। नवजात और शिशुओं को राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे वैक्सीन से एक नवजात मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच का भरोसा दिया है।

शुक्रवार की दोपहर में गतौरा का राजू केंवट अपनी पत्नी को साथ लेकर 64 दिन के बच्चे प्रियांशु के साथ टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गया था। पिता  का कहना है कि वह जब उसे टीके के लिए ले गया तो  बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। नवजात को 3 टीके एक साथ लगाए गए। टीका लगवा कर लौटा तो उसे तेज बुखार आया और करीब 2 बजे देर रात उसकी सांसें थम गईं। टीका लगने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई थी। इसकी शिकायत आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता से भी उसने की थी। आरोप है कि ध्यान नहीं दिया गया,यह कहा गया कि यह सामान्य लक्षण हैं। नवजात की मौत के बाद पीड़ित परिजन थाने पहुंच गए। उन्होंने टीकाकरण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

मस्तूरी पुलिस ने शिकायत ले ली है। थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैक्सीनेशन संबंधी कोई परिस्थितियां उत्पन्न हुई होगी तो उसकी जांच की जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news