ताजा खबर

सतीश कौशिक मामला : दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस से दवाइयां बरामद की
12-Mar-2023 10:02 AM
सतीश कौशिक मामला : दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस से दवाइयां बरामद की

नयी दिल्ली, 12 मार्च। दिल्ली पुलिस ने उस फार्महाउस से कुछ दवाइयां बरामद की है जहां अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक एक पार्टी में शामिल हुए थे। इसके एक दिन बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कौशिक (66) का बृहस्पतिवार की तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

उनकी बुधवार रात को तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से कौशिक की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद, आगे की कार्यवाही के लिए शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि कौशिक अपने मैनेजर संतोष राय के साथ बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली आये थे और अपने दोस्त विकास मालू के बिजवासन स्थित घर में ठहरे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के मैनेजर के मुताबिक, उन्होंने अपराह्न तीन बजे तक होली मनाई थी और शाम या रात में कोई पार्टी नहीं हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैनेजर के मुताबिक रात लगभग नौ बजे कौशिक ने खाना खाया और फिर टहलने के बाद अपने कमरे में चले गये थे और फिर उन्होंने फिल्मों की कुछ ‘क्लिप’ देखी।

कुमार ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे कौशिक ने अपने मैनेजर को बुलाया जो बगल के कमरे में ही ठहरे थे और उन्होंने बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान घटनास्थल पर या मृतक के कमरे से कुछ भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, सिवाय कुछ दवाओं के। उसने बताया कि सभी प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए।

पुलिस ने बताया कि मौके से लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि डीडीयू अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड ने बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मृत्यु का प्रारंभिक कारण कोरोनरी धमनी में रुकावट के कारण दिल का दौरा पड़ना है और मौत स्वाभाविक प्रतीत होती है।

कुमार ने बताया कि हृदय और रक्त एफएसएल की हिस्टोपैथोलॉजी अध्ययन रिपोर्ट के अवलोकन के बाद ही अंतिम राय के बारे में बताया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है और उन्होंने किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं जताया है।

उन्होंने बताया कि बहरहाल, सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है।

‘‘तेरे नाम’’ और ‘‘मुझे कुछ कहना है’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कौशिक के परिवार में पत्नी शशि और बेटी वंशिका है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news