ताजा खबर

सूरजपुर में डॉक्टर के साथ मारपीट रायपुर में विरोध, काली पट्टी बांधकर जुडो ने किया काम
13-Mar-2023 7:06 PM
सूरजपुर में डॉक्टर  के साथ मारपीट रायपुर में विरोध, काली पट्टी बांधकर जुडो ने किया काम

रायपुर, 13 मार्च। जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (जुडो) ने सोमवार को मेकाहारा में काली पट्टी बांधकर काम किया। जुडो के प्रेसिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि  8 मार्च को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आपातकालीन ड्यूटी कर रहे डॉ अनीश कुमार को नशे में धुत्त सौरभ, नीरज जिंदिया एवं 10-12 साथियों के द्वारा आपातकालीन कक्ष में घुसकर गली गलौच, मारपीट एवं जातिसूचक गालियां दी गयी। पर घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी इस प्रकार की खानापूर्ति व औपचारिकता वाली करवाई करना निश्चित तौर पर पुलिस एवं प्रशासन की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।

अगले 24घण्टे के भीतर साक्ष्यों के माध्यम से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित करवाई करे अन्यथा डॉक्टरों को मजबूरन आगे कदम उठाने पड़ेंगे।
आज जुडो ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री की नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जुडो के जनरल सेक्रेटरी डॉ अमन अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट डॉ गौरव सिंह परिहार, डॉ आयुष वर्मा, डॉ रवि तिवारी, डॉ प्रीतम प्रजापति, डॉ सिद्धार्थ सोनवानी, डॉ हीरामणि, डॉ गगन छाबड़ा (यूजी प्रेजिडेंट), डॉ चेतना पटेल एवं सारे रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news