ताजा खबर

मरकाम ने दे दिया सरकार के भ्रष्ट होने का सर्टिफिकेट- साव
13-Mar-2023 8:18 PM
मरकाम ने दे दिया  सरकार के भ्रष्ट होने का सर्टिफिकेट- साव

रायपुर, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मोहन मरकाम द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में डीएमएफ की करोड़ों की रकम की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए सदन की समिति से जांच कराने की मांग का हवाला देते हुए कहा है कि अब क्या बाकी रह गया। कांग्रेस की सरकार को उसके संगठन अध्यक्ष ने सर्टिफिकेट दे दिया है कि यह सरकार भ्रष्टतम सरकार है, जिसमें उसके प्रदेश अध्यक्ष के इलाके में भी जनता के लिए मिली जिला खनिज मद की रकम तक खा ली गई।

उन्होंने कहा कि इसके पहले कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्यमंत्री से शिकायत कर चुके हैं कि कलेक्टर  कोरबा भ्रष्ट हैं और डीएमएफ मद की करोड़ों की रकम का भ्रष्टाचार किया है। मंत्री ने यह भी कहा था कि उस कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो मौन समर्थन माना जायेगा। सरकार के मंत्री पर अफसर भारी हैं। जिस कलेक्टर को भ्रष्ट बताते हुए मंत्री ने कार्रवाई की मांग की थी, उसे और बड़ा जिला देकर पुरस्कृत कर दिया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news