ताजा खबर

सेक्टर 29 के मकानों से नलों की टोपियां चुराने और खरीदने वाले छह लोग गिरफ्तार
13-Mar-2023 10:33 PM
सेक्टर 29 के मकानों से नलों की टोपियां चुराने और खरीदने वाले छह लोग गिरफ्तार

रायपुर, 13 मार्च। नवा रायपुर सेक्टर 29 स्थित सूने मकानों में चोरी करने वाले नाबालिग 4 बालक एवं चोरी के इन सामानों को क्रय करने वाले 2 क्रेता सहित आधा दर्जन गिरफ्तार किए गए हैं।

इन लोगों ने  एक दर्जन से अधिक सूने मकानों में चोरियां की थी। 

 अविनाश सिंह एवं हिमायत अली को चोरी की सामान क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

इनके के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, टेबलेट, नल टोटी, शॉवर, चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन, मोटर सायकल एवं आलाजरब जब्त किया गया है। राखी पुलिस ने  धारा 454, 380, 411, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है ।

अविनाश सिंह के कब्जे से चोरी की अन्य नल टोंटी कीमती लगभग 50 हजार रुपए जप्त कर  उसके विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत् भी  कार्रवाई की गई है। नाबालिगों के विरूद्ध चोरी की अन्य शिकायतें भी मिली हुई है जिन पर भी की जा रहीं है प्राथमिकी दर्ज।

सेक्टर 29 मकान नं0 एचआईजी-2/39 निवासी सुमन कुमार कुल्लू में 17 जनवरी को  को अपने मकान में ताला लगाकर पुराने रायपुर गया था। शाम को वापस घर आकर देखा तो सामने दरवाजा का कुंडी टुटा ताला लटका और अंदर से दरवाजा का सिटकिनी लगा हुआ था। तब पीछे तरफ जाकर देखा तो किचन का दरवाजा खुला हुआ था।  अंदर जाकर देखा तो किचन एवं बाथरूमों में लगे कुल 3  शावर एवं 10  नल जगुआर कंपनी के नहीं थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इसी तरह से ठाकुर विक्रम सिंह  सेक्टर 29 नवा रायपुर निवासी 5 दिसंबर को अपने मकान के दरवाजा को लॉक करके अपने दोस्त के घर रायपुर गया था। अगले दिन  रात्रि वापस अपने घर आकर देखा तो दरवाजा का कुण्डी एवं ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा नोकिया मोबाईल फोन, सैमसंग टेबलेट, नगदी रकम तथा बाथरूमों में लगा 5 नग नल जैगुवार कंपनी का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। इनकी रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की।   इसी दौरान  एक नाबालिग  के संबंध में जानकारी मिली उसे  पकड़कर पूछताछ करने पर अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरियां स्वीकार किया।  तीनों  बालकों को भी पकड़कर  गया। 
चारों से पूछताछ करने पर सेक्टर - 29 के एक दर्जन से अधिक मकानों में भी चोरी करना तथा चोरी की नल टोटी एवं शॉवर को अभनपुर निवासी अविनाश सिंह शनिचरी बाजार अभनपुर और  एवं हिमायत अली ,खान कबाड़ी दुकान अभनपुर के पास बेचना बताया। और उन्हें भी पकड़कर 50 हजार के मोबाइल फोन, टेबलेट, नल टोटी, शॉवर जब्त किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news