ताजा खबर

अवैध हथियार रखने के आरोप में अमृतपाल सिंह, सहयोगियों के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज
19-Mar-2023 7:21 PM
अवैध हथियार रखने के आरोप में अमृतपाल सिंह, सहयोगियों के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज

चंडीगढ़, 19 मार्च। कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमृतसर (देहात) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के सात साथियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बीती रात शस्त्र अधिनियम के तहत एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह सात भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि 12 बोर की छह अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवरीत सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है।

सिंह ने कहा, ‘‘हम इन्हें अदालत के समक्ष पेश करेंगे और पुलिस रिमांड में भेजने का अनुरोध करेंगे।’’

पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था।

पुलिस ने 23 फरवरी को हुए अजनाला प्रकरण में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि हरमिंदर सिंह के पास से एक हथियार और 139 कारतूस जब्त किए गए।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि अमृतपाल ने गुरभेज नाम के एक व्यक्ति के जरिए ये कारतूस खरीदे थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस जांच के दौरान सीमा पार से संबंधों का मामला सामने आया है, वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि जांच जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे (अमृतपाल) गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।’’

यह पूछे जाने पर कि अजनाला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज करने में उन्हें इतना समय क्यों लगा, एसएसपी ने कहा, ‘‘अगले ही दिन प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हमें कैसे कार्रवाई करनी है, यह हमारा अंदरुनी मामला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। हम जनता से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।’’

एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई के तहत अमृतपाल के पैतृक गांव स्थित घर की भी तलाशी ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक दो वाहन बरामद किए गए हैं।’’

पिछले महीने, तलवार और बंदूक से लैस अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अवरोधकों को तोड़ दिया था और अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। वे सभी अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग कर रहे थे।

इस घटना में एक पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और उस पर चरमपंथियों के सामने झुकने का आरोप लगाया गया था।  (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news