ताजा खबर

यूएई ने किया श्रीनगर के मॉल में निवेश, मनोज सिन्हा बोले- भारत और सयुंक्त अरब अमीरात...
19-Mar-2023 8:45 PM
यूएई ने किया श्रीनगर के मॉल में निवेश, मनोज सिन्हा बोले- भारत और सयुंक्त अरब अमीरात...

JK Information Department

-माजिद जहांगीर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के सेमपोरा में 250 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित मॉल की आधारशाली रखी.

मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में ये पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यूएई स्थित एमआर ग्रुप के ज़रिए किया गया है.

उन्होंने इस मौके पर बताया कि ये एक ऐतिहासिक घड़ी है और जम्मू और कश्मीर के लोगों को इसके लिए मुबारकबाद देता हूँ.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस तरह का मॉल और दुबई सरकार के साथ दूसरी अन्य परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और हमें भारत और सयुंक्त अरब अमीरात के बीच बिज़नेस और निवेश संबंधों को मजबूत बनाएगा और दोनों देशों को क़रीब लाएगा.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि ये असीम संभावनाओं का एक नया सवेरा है.

उन्होंने कहा, "पिछले साल एक करोड़ 88 लाख लोग जम्मू कश्मीर आए थे. देश और दुनिया में लोगों का विश्वास जम्मू कश्मीर की कानून व्यवस्था पर बढ़ा है. यह एक अच्छी शुरुआत है, हमें और लंबी दूरी तय करनी है."

जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में ये सबसे बड़ा मॉल होगा जिसमें 500 दुकानें होंगी.

इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू और कश्मीर के विकास मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि इस मॉल से केंद्र शासित प्रदेश पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा, बुनियादी ढांचे, रोज़गार और जीवन में आसानी को बढ़ावा मिलेगा.

मनोज सिन्हा ने कहा कि यूएएई और भारत के बीच मज़बूत संबंधों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े प्रयासों को जाता है.

एमआर के सीईओ अमित जैन ने बताया कि श्रीनगर का मॉल हमारे माइलस्टोन प्रोजेक्ट्स में से एक है और जिसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि एमआर ग्रुप आने वाले समय में जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर विकसित करेगा.

गौरतलब है कि साल 2022 में दुबई में एक इन्वेस्टर समिट के दौरान जम्मू और कश्मीर सरकार ने घाटी में एक अरब डॉलर से अधिक की परियोजनाओं को वितरित करने के लिए विभिन्न हितधारकों और सयुंक्त अरब अमीरात की सरकार के साथ एक द्विपक्षीय समझौता किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news