ताजा खबर

राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस: बीजेपी बोली- पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है...
19-Mar-2023 8:47 PM
राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस: बीजेपी बोली- पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है...

 

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए?"

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "आज पुलिस नोटिस देने उनके घर गई, उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया. अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है."

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे कुछ महिलाएं मिलने आईं जिन्होंने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

राहुल गांधी के इस बयान का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने कहा, "जब उन्होंने कहा कि क्या मैं इसके बारे में पुलिस को सूचित करूं, तो महिलाओं ने कहा इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी."

इस मामले में नोटिस लेकर दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी के घर जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

पुलिस टीम जिस वक़्त राहुल गांधी के घर पहुंची, तभी पार्टी के नेता वहां जुटने लगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरे नेताओं ने कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 'अदानी मामले से घबरा गई है.' अगर उन्हें महिला सुरक्षा की चिंता है तो भारत जोड़ो यात्रा ख़त्म होने के 45 दिन बाद सवाल क्यों किया गया?

वहीं, बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news