ताजा खबर

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप ने रोका 34,900 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम: रिपोर्ट
19-Mar-2023 8:51 PM
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप ने रोका 34,900 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम: रिपोर्ट

 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अपने कामकाज को मजबूत करने और निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए अदानी ग्रुप ने बड़ा फैसला लिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अदानी ग्रुप ने 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना पर काम रोक दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात के मुद्रा में इस प्रोजेक्ट पर का हो रहा था. इस खबर को इकोनॉमिक्स टाइम्स अखबार ने भी रविवार को प्रकाशित किया था.

अखबार के मुताबिक अदानी ग्रुप ने वेंडर्स और सप्लायर्स को अगले नोटिस तक मुद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड ग्रीन पीवीसी प्रोजेक्ट पर काम रोकने को कहा है.

खबर पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सवालों के जवाब अदानी ग्रुप ने फिलहाल नहीं दिए हैं.

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर शेयरों के दाम को गलत तरीके से ऊपर नीचे करने के अलावा कई गंभीर आरोप लगे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news