ताजा खबर

पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज की एक नई एफआईआर
19-Mar-2023 8:53 PM
पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज की एक नई एफआईआर

'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह और उनके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से दी है.

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह के सात साथियों को आर्म्स एक्ट के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.

रविवार को अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा, "हमने कल रात आर्म्स एक्ट के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी हैं और सभी सातों भी आरोपी हैं."

एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने अवैध छह 12 बोर की बंदूके और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उनके संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने 23 फरवरी को अजनाला मामले में पहले से अमृतपाल और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news