राष्ट्रीय

असम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार
05-Aug-2023 12:33 PM
असम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 5 अगस्त | धुबरी जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए निरीक्षण के लिए गए असम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें एक सब-डिविजनल इंजीनियर समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना धुबरी जिले के गौरीपुर थाना अंतर्गत डुमरदह गांव बालाजान इलाके में घटी।

मंज़ूरुल हक की पहचान उस इंजीनियर के रूप में की गई, जो हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह जानने पर कि कुछ ग्रामीण बिजली के खंभों से बिजली चोरी करने के बाद अपने खेतों में पानी देने के लिए पंप सेट का उपयोग कर रहे थे, हक एपीडीसीएल टीम के साथ धुबरी जिले के डुमरदाह क्षेत्र में गए। 

बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान चोरी की बिजली से खेतों में पानी भरने के लिए उपयोग किए जा रहे पांच पंप सेट को जब्त कर लिया गया।

जब ऑपरेशन चल रहा था, बदमाशों के एक समूह ने हक और उनकी टीम पर हमला कर दिया। हमले में सब-डिविजनल इंजीनियर के अलावा एपीडीसीएल कर्मचारी मोहिदुल हक और रफीकुल हक भी घायल हो गये।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उपमंडलीय अभियंता को धुबरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया।

इसके बाद हक को गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है।

इस बीच, धुबरी पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि मुख्य संदिग्ध अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस बीच, एपीडीसीएल कर्मचारियों ने मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को धुबरी में प्रदर्शन किया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news