राष्ट्रीय

मप्र कांग्रेस में छिड़ी आदिवासी मुख्यमंत्री की तान !
07-Aug-2023 1:02 PM
मप्र कांग्रेस में छिड़ी आदिवासी मुख्यमंत्री की तान !

धार 7 अगस्त । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ के अवश्यंभावी और भावी मुख्यमंत्री होने का नारा बुलंद किया जा रहा है, इसी बीच पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने आदिवासी मुख्यमंत्री की तान छेड़ दी है।

 गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार रविवार को कोद के कोटेश्वर में टंट्या मामा भील की प्रतिमा के अनावरण से पहले निकाली गई बाइक रैली का हिस्सा बने और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए,साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते, लेकिन जब तक मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी नहीं बनेगा, तब तक सभी को घर में नहीं बैठना है। आदिवासियों के अधिकार की बात कर रहा हूं और उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए।

ज्ञात हो कि आदिवासी नेता उमंग सिंघार राज्य की पूर्व उपमुख्यमंत्री रहीं जमुना देवी के भतीजे हैं और अपने बेबाक बयानों से कांग्रेस के नेताओं के लिए मुसीबत बनते रहते हैं। जब वे कमलनाथ की सरकार में वन मंत्री थे तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था और कई आरोप भी लगाए थे।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा तो घोषित नहीं किया है, मगर कमलनाथ को आगे रखकर राज्य के नेता चुनावी मैदान में जा रहे हैं। इसी बीच उमंग सिंघार का यह बयान नई बहस को जन्म देे रहा है। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news