राष्ट्रीय

हिंदुओं ने कर्नाटक में चर्च के निर्माण का किया विरोध
07-Aug-2023 1:06 PM
हिंदुओं ने कर्नाटक में चर्च के निर्माण का किया विरोध

चिक्कमगलुरु (कर्नाटक), 7 अगस्त  कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने एक ऐसे गांव में चर्च के निर्माण का विरोध किया है, जहां कोई ईसाई परिवार नहीं है।

चर्च का निर्माण मुदिगेरे तालुक के लोकावल्ली गांव में किया जा रहा है और इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि चूंकि गांव में कोई ईसाई परिवार नहीं है, इसलिए चर्च का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि चर्च का निर्माण धर्मांतरण कराने के लिए किया जा रहा है।

चर्च का निर्माण मुदिगेरे के पास हांडी गांव के एक रंगा की भूमि में किया गया है।

पुलिस ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस घटनाक्रम ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील चिक्कमगलुरु क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी है, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है।

लेकिन मई में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से कभी उनके खास रहे कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। (आईएएनएस)। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news