राष्ट्रीय

नीजर सैन्य जनता ने अनिश्चित काल के लिए बंद किया हवाई क्षेत्र
07-Aug-2023 1:07 PM
नीजर सैन्य जनता ने अनिश्चित काल के लिए बंद किया हवाई क्षेत्र

नियामे, 7 अगस्त । नीजर के सैन्य शासन ने देश के हवाई क्षेत्र को अगली सूचना तक अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। यह कदम एक क्षेत्रीय गुट की उस चेतावनी के बाद उठाया गया जिसमें कहा गया था कि अगर राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को बहाल नहीं किया गया तो बल प्रयोग हो सकता है। मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, नीजर के आसमान में फिलहाल कोई विमान नहीं है।

4 अगस्त को एक बैठक के बाद नाइजीरिया, सेनेगल, टोगो और घाना सहित 15 पश्चिम अफ्रीकी देशों ने घोषणा की थी कि अगर 6 अगस्त को रात 11 बजे तक बज़ौम को सत्ता नहीं सौंपी गई तो बल प्रयोग हो सकता है।

लेकिन सोमवार की सुबह तक नीजर के तख्तापलट नेताओं ने सत्ता छोड़ने की इच्छा का कोई संकेत नहीं दिखाया।

रविवार को उनके हजारों समर्थकों ने देश की राजधानी नियामे के एक स्टेडियम में रैली की।

बज़ौम को 26 जुलाई को हिरासत में लिया गया था, और राष्ट्रपति गार्ड के कमांडर जनरल अब्दुर्रहमान त्चियानी ने बाद में खुद को नया नेता घोषित किया।

चेतावनी के जवाब में, सैन्य जनता के प्रवक्ता ने कहा कि नीजर के सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।

सैन्य अधिग्रहण की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है, जिसमें पूर्व औपनिवेशिक शक्ति फ्रांस, यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका शामिल है।

इस बीच, नीजर के दो पड़ोसी देश -- बुर्किना फासो और माली - ने पहले चेतावनी दी थी कि वे नीजर में किसी भी बाहरी सैन्य हस्तक्षेप को उनके खिलाफ "युद्ध की घोषणा" के रूप में मानेंगे। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news