राष्ट्रीय

मप्र: झरने के कुंड में गिरी कार, युवक ने बहादुरी दिखाते हुए पिता-पुत्री को बचाया
07-Aug-2023 4:29 PM
मप्र: झरने के कुंड में गिरी कार, युवक ने बहादुरी दिखाते हुए पिता-पुत्री को बचाया

इंदौर, 7 अगस्त मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रविवार शाम एक कार बेकाबू होकर झरने के कुंड में गिर गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद 26 वर्षीय पेशेवर ने बहादुरी दिखाते हुए झरने में छलांग लगा दी और पिकनिक मनाने आए कार चालक और उसकी बेटी की जान बचाई।

चश्मदीदों और पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा इंदौर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र के एक झरने में हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रविवार के अवकाश पर कई लोग इस झरने के कुंड के आस-पास पिकनिक मना रहे थे।

इंदौर में एक निजी कम्पनी में काम करने वाले सुमित मैथ्यू (26) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैंने देखा कि एक कार अचानक पीछे लुढ़क कर झरने के कुंड में गिर रही है। कार में 13 साल की एक लड़की भी थी जिसे बाहर निकालने के लिए उसके पिता पुरजोर प्रयास कर रहे थे। लेकिन वह कार रोक नहीं सके और पिता-पुत्री कार समेत कुंड में गिर गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीख-पुकार के बीच लड़की और उसके पिता झरने के कुंड में गिरकर डूब रहे थे। यह देखकर मैं कुंड में कूद गया और कार चालक को बाहर निकाल कर बचा लिया। मेरे साथ मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लड़की को भी बचा लिया।’’

युवा पेशेवर ने कहा कि अपनी आंखों के सामने हादसा होते देखकर वह एक-दो सेकंड तक खुद सदमे में थे लेकिन उन्होंने आखिरकार झरने में छलांग लगाने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बेहद अच्छा लग रहा है कि हम हादसे में पिता-पुत्री की जान बचा सके।’’

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील मेहता ने कहा कि हादसा कार चालक की कथित लापरवाही से हुआ।

उन्होंने बताया, ‘‘कार को झरने के पास बने कुंड के बेहद नजदीक खड़ा किया गया था जो सरासर लापरवाही भरा काम है। हमें पता चला है कि कार की डिग्गी को जोर से बंद किए जाने के कारण कार पीछे की ओर लुढ़कने लगी और झरने के कुंड में गिर गई।’’ (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news