राष्ट्रीय

भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-शिमला हाईवे फिर से बंद
11-Aug-2023 12:52 PM
भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-शिमला हाईवे फिर से बंद

शिमला, 11 अगस्त । हिमाचल प्रदेश की राजधानी और राज्य के ऊपरी इलाकों की मुख्य जीवन रेखा चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार तड़के सोलन जिले में भारी भूस्खलन के बाद फिर से बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नवनिर्मित राजमार्ग को चक्की का मोड़ के पास बंद कर दिया गया है, सिंकिंग जोन के कारण राजमार्ग लगभग एक सप्ताह तक बंद रहा।

राजमार्ग को मंगलवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया था।

अधिकारियों ने राजमार्ग को चलने योग्य बनाने के लिए कर्मियों और मशीनरी को तैनात किया है।

विशेषज्ञ परवाणू और सोलन शहरों के बीच कई बिंदुओं पर राजमार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन के लिए अवैज्ञानिक सड़क निर्माण को जिम्मेदार मानते हैं।

पिछले सप्ताह चक्की का मोड़ के पास 40 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह बह गई थी।

पुलिस ने यात्रियों को चंडीगढ़ से शिमला की ओर जाने के लिए परवाणू-जंगशु-काला अंब-नाहन-कुमारहट्टी या बद्दी-नालागढ़-रामशहर-कुनिहार जैसी वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news