राष्ट्रीय

राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' पर कांग्रेस एमएलए नीतू सिंह के विवादित बोल
11-Aug-2023 2:06 PM
राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' पर कांग्रेस एमएलए नीतू सिंह के विवादित बोल

 पटना, 11 अगस्त । लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के कथित 'फ्लाइंग किस' को लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए ऐसा विवादास्पद बयान दिया कि भाजपा के नेता हमलावर हो गए।

 कांग्रेस की नेता नीतू सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर यह आरोप एक साजिश के तहत लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास फ्लाइंग किस देने के लिए लड़कियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें किसी को फ्लाइंग किस देना होगा तो वह स्मृति ईरानी जैसी 50 साल की किसी बूढ़ी को क्यों देंगे?

उन्होंने कहा, यह आरोप निराधार है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी पर फ्लाइंग किस का आरोप लगाया था।

हिसुआ की विधायक नीतू सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस विधायक का बयान हास्यास्पद है। उन्होंने विधायक से पूछा कि क्या राहुल गांधी सड़क छाप व्यक्ति हैं कि सड़क पर फ्लाइंग किस देने लगे। आनंद ने विधायक के इस बयान को शर्मनाक बताया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news