ताजा खबर

मुसलमानों को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का विवादित बयान, बोले- 'वोट मत देना मियां...'
12-Aug-2023 5:47 PM
मुसलमानों को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का विवादित बयान, बोले- 'वोट मत देना मियां...'

photo : SHURIAH NIAZI

शुरैह नियाज़ी

भोपाल से, 12 अगस्त।  मध्य प्रदेश के भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का मुसलमानों को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है.

रतलाम के जावरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मुसलमानों से कहा है कि बेहतर होगा कि वो वोट देने न जाएं.

उन्होंने कहा, ''जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना. भैया इतना कर दो यार, इसमें तुम्हारी भी रह जाएगी और हमारी भी रह जाएगी.''

शर्मा ने यह भी कहा कि तुम हमें वोट तो दोगे नहीं, लेकिन इतना तो मानते हो ना जिस घर में रह रहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना में बना है. शर्मा के इस बयान के बाद कार्यकर्ता हंसने लगे. उसके बाद उन्होंने कैमरे को बंद करने के लिये भी बोला.

आलोक शर्मा जावरा में थे जहां पर अच्छी ख़ासी मुसलमानों की आबादी है और अब उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है.

अब यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आलोक शर्मा भोपाल के महापौर भी रहे हैं. उन्होंने भाजपा से 2008 में विधानसभा चुनाव भी मुस्लिम बहुल उत्तर भोपाल से लड़ा है लेकिन वो चुनाव हार गए थे. उन्हें कांग्रेस के आरिफ़ अकील ने हराया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news