ताजा खबर

राहुल गांधी संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे, मणिपुर हिंसा पर बोले
12-Aug-2023 9:48 PM
राहुल गांधी संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे, मणिपुर हिंसा  पर बोले

वायनाड, 12 अगस्त। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) पहुंचे थे.

राहुल गांधी ने वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मणिपुर हिंसा के मुद्दे को उठाया.

राहुल ने कहा कि वो हिंसा, बाढ़ और सुनामी प्रभावित इलाक़ों में गए लेकिन जो उन्होंने मणिपुर में देखा वैसा उन्होंने पहले नहीं देखा था.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ''मणिपुर में हर जगह खून है, हर जगह हत्या हो रही है, हर जगह बलात्कार हो रहे हैं. मणिपुर में यह स्थिति है और प्रधानमंत्री ने संसद में दो घंटे तेरह मिनट तक बात की. वह हंसे, मज़ाक किया और मुस्कुराए. उनका मंत्रिमंडल मुस्कुरा रहा था और मज़ाक रहा था. प्रधानमंत्री ने मेरे ऊपर बोला, कांग्रेस के ऊपर बोला लेकिन वह मणिपुर पर सिर्फ़ दो मिनट तक बोले.''

सांसदी जाने की घटना पर राहुल ने कहा, बीजेपी और आरएसएस को नहीं पता है कि परिवार क्या होता है. वो नहीं समझते हैं कि वो जितना हमें और आपको (वायनाड की जनता) को अलग करने का प्रयास करेंगे, हम उतना ही पास आयेंगे.''

''वे सोचते हैं कि हम राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा देंगे तो वायनाड और राहुल का रिश्ता ख़त्म हो जाएगा. नहीं, अगर आप ऐसा करेंगे तो हमारा रिश्ता और मजबूत होगा.''

वायनाड से पहले राहुल गांधी ने तमिलनाडु में ऊटी के पास मुथुनाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की थी और उनके सामुदायिक देवता के मंदिर का दौर किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news