ताजा खबर

मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में विधायकों के लिए 160 नवनिर्मित फ्लैट का लोकार्पण किया
13-Aug-2023 8:15 AM
मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में विधायकों के लिए 160 नवनिर्मित फ्लैट का लोकार्पण किया

जयपुर, 13 अगस्त। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में विधानसभा के पास विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना में 444 करोड़ रुपए की लागत से कुल 160 फ्लैट बनाए गए हैं।

गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि 'विजन 2030' के तहत राज्य को विकसित श्रेणी के राज्यों में लाना सरकार का लक्ष्य है।

अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के तहत छह बहुमंजिला टावर में 3,200 स्क्वायर फुट वाले कुल 160 फ्लैट में विधायकों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

पूरे परिसर के ‘कॉमन एरिया’ (पार्किंग, ड्राइव-वे, बेसमेंट, लिफ्ट) में 80 से ज्यादा अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

परिसर में ‘डबल बेसमेंट’ में स्मार्ट पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें दोनों बेसमेंट को मिलाकर 921 चौपाहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान आवासन मण्डल की चार वर्षों की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं उनके परिवारों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने विधायक आवास परियोजना की पहल की तथा इसे रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news