ताजा खबर

बिहार: दरभंगा में एम्स को लेकर मोदी पर तेजस्वी यादव के हमले पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
13-Aug-2023 9:45 AM
बिहार: दरभंगा में एम्स को लेकर मोदी पर तेजस्वी यादव के हमले पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

बिहार में एम्स को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बयानों का दौर एक बार फिर गर्म हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री हमें बताएं कि किस ज़मीन पर एम्स बनाना है.

दरअसल उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने भाषण में बिहार के दरभंगा में एम्स को लेकर ग़लतबयानी का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था कि पीएम दरभंगा में एम्स को लेकर झूठ बोल रहे हैं. इस पर मनसुख मांडविया ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करते बल्कि विकास की राजनीति करते हैं.

इसके बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा साफ है. सरकार ने 2020 में ही एम्स के लिए इजाज़त दे दी थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए असम के गुवाहाटी से लेकर पश्चिम बंगाल के कल्याणी तक, झारखंड के देवघर से लेकर बिहार में दरभंगा तक इस प्लानिंग के साथ नये-नये एम्स खोले गए हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर न जाना पड़े.''

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा था, ''आज पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने दरभंगा में एम्स खुलवाया है. ये सरासर झूठ है. हम तो प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि कम से कम जानकारी लेकर कोई बात बोला करें. दरभंगा में अभी तक कोई एम्स नहीं खुला है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से यह तय हुआ है कि दरभंगा में ही एम्स खुलेगा.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news