राष्ट्रीय

ट्रेन-हाथियों की टक्‍कर रोकने के लिए बेहतर समन्‍वय बनाएंगे वन विभाग और रेलवे
13-Aug-2023 4:35 PM
ट्रेन-हाथियों की टक्‍कर रोकने के लिए बेहतर समन्‍वय बनाएंगे वन विभाग और रेलवे

कोलकाता, 13 अगस्त । तेज रफ्तार ट्रेनों से टक्कर के कारण हाथियों की मौत के मामलों को रोकने के प्रयास में रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार हाथी गलियारों से गुजरने वाली पटरियों पर हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में नई पहल कर रही है।

लोकोमोटिव पायलटों को हाथी गलियारों से ट्रेन ले जाने के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए नियमित कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा, खासकर गति सीमा के संबंध में।

रेलवे और राज्य वन विभाग के अधिकारियों के बीच यदि संभव हो तो हर तिमाही समन्वय बैठकें होंगी। संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच आखिरी समन्वय बैठक एक साल पहले हुई थी। विभागों के अधिकारियों के बीच एक तरह की जिम्मेदारी तय करने की कवायद शुरू हो चुकी है कि कौन सा विभाग बैठकों के आयोजन के लिए जिम्‍मेदार है।

एक ओर, राज्य विभाग ने दावा किया है कि रेलवे को ऐसी समन्वय बैठकें बुलानी चाहिए क्योंकि रेलवे हाथी गलियारों से गुजरने वाली पटरियों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है।

दूसरी ओर रेलवे अधिकारियों का दावा है कि उन्हें तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करनी है और क्षेत्र में बेहतर विशेषज्ञता के साथ वन विभाग को इस संबंध में जमीनी स्तर पर अभ्यास करना है।

हाल ही में, रेलवे विभाग ने इस तरह के टकरावों से सर्वोत्तम संभव सीमा तक बचने के लिए हाथयिों की आवाजाही का पता लगाने वाली प्रणाली शुरू करने और स्थापित करने के लिए 77 करोड़ रुपये की भारी राशि मंजूर की है।

रेलवे के चार डिवीजनों, जहां इस तरह की टक्करों की सबसे अधिक संभावना है, अलीपुरद्वार, रंगिया, लुमडिंग और कटिहार के लिए 77 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news